कृष्णपाल गुर्जर ने किया सीनियर सिटीजन क्लब का उद्घाटन, ढाई एकड़ जमीन पर बनाया गया है क्लब

गुरुवार को फरीदाबाद में  केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने बड़खल विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर 21 ए में लगभग ढाई एकड़ जमीन में सीनियर सिटीजन क्लब का उद्घाटन किया. कहा जा रहा है कि इस क्लब में सीनियर सिटीजन के लिए दो मल्टीपर्पज हॉल ,एक रेस्ट रूम, एक डिस्पेंसरी, एक कार्यालय, एक स्टोर बनाया गया है. इसमें एक लाइब्रेरि, ओपन जिम, फीजियोथ्रेपी की सुविधा भी उपलव्ध करवाई जायेगी. जिससे यहां पर आकर सीनियर सिटीजन आकर सुबह-सुबह अखबार व धार्मिक किताबें पढ़कर अपना टाइम पास कर सकते हैं.

इस मौके पर कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा है कि विकास के कार्यों में कोई कमी नहीं रहने दी जा रही है. जब से देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश में मनोहर लाल ने सत्ता संभाली है तब से पूरे देश व प्रदेश में सबका साथ सबका विकास के तहत विकास कार्य समान रूप से कराए जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पिछली सरकारों में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर था. अपने जानने वालों को नौकरियां दी जाती थी लेकिन देश व प्रदेश में अब नौकरियां योग्यता के आधार पर दी जाती है.

Related posts

Leave a Comment