राजधानी दिल्ली में लगाये जायेंगे 5 लाख पेड़, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया शुभारंभ

दिल्ली में आज वन महोत्सव के उपलक्ष्य पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में 5 लाख पेड़ लगाने का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री ने खुद एक पेड़ लगाकार इस कार्यक्रम की शुरुआत की. इस मौके पर अरविंद केजरीवाल का कहना है कि “प्रदूषण की समस्या से हमें निपटना होगा. हम हाथ पर हाथ रखकर नहीं बैठ सकते. हमें इसका उपाय खुद ही निकालना होगा. जितने पेड़ लगाएंगे उतना, प्रदूषण कम होगा”.

साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा है कि ” दिल्ली में प्रदुषण बहुत हो गया है. साँस लेने में दिक्कत आती है. यह सब हम ही लोगो ने किया है और हम ही इसे अब ठीक करेंगे, इस दौरान मुख्यमंत्री आरोप लगाना नहीं भूले उन्होंने कहा है कि दिल्ली का सत्तर फीसदी प्रदुषण पड़ोसी राज्यों से आता है. जिससे बचने के लिए सभी ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाये. अरविंद केजरीवाल ने प्रदुषण के खिलाफ लड़ाई को एक पर्व के रूप में शुरू करने की गुजारिश की है. साथ ही इसे एक आंदोलन के रूप में लेकर इससे लड़ाई लड़ने को कहा है.”

 

वृक्षारोपण के चलते दिल्ली के अधिकतर सरकारी और प्राइवेट स्कूल की छुट्टी को रद्द कर दिया गया. आपको बता दे कि महीने के दूसरे शनिवार को दिल्ली के सभी स्कूल की छुट्टी रहती है. इस मौके पर स्कूल के सभी अध्यापकों के साथ छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और पौधे लगाए.

 

Related posts

Leave a Comment