GSHSEB 10, 12 Date Sheets: गुजरात बोर्ड ने 10वीं-12वीं परीक्षा की नई डेट शीट की जारी, यहां देखें पूरा शेड्यूल

नई दिल्ली: GSHSEB 10, 12 Date Sheets 2021: गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSHSEB) जुलाई में कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगा. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि परीक्षा 1 से 16 जुलाई के बीच होंगी. कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों के लिए बोर्ड परीक्षा 1 जुलाई से शुरू होंगी. पहले दिन, कक्षा 12वीं के साइंस के छात्र फिजिक्स के पेपर में शामिल होंगे.
शिक्षा मंत्री भूपेंद्रसिंह चुडासमा ने बताया था कि साइंस स्ट्रीम के 1.40 लाख और जनरल स्ट्रीम (आर्ट्स और कॉमर्स) के 5.43 लाख छात्रों के कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने की उम्मीद है.
इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्र गुजरात माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाकर नई डेट शीट चेक कर सकते हैं.
गुजरा 12वीं बोर्ड परीक्षा डेट शीट 2021
परीक्षा की तारीख सब्जेक्ट
1 जुलाई 2021 फिजिक्स
3 जुलाई 2021 केमिस्ट्री
5 जुलाई 2021 बायोलॉजी
6 जुलाई 2021 मैथेमेटिक्स
8 जुलाई 2021 इंग्लिथ (पहली और दूसरी भाषा)
10 जुलाई 2021 गुजराती, मराठी, हिंदी, सिंधी, तमिल, उर्दू
गुजरा 10वीं बोर्ड परीक्षा डेट शीट 2021
1 जुलाई 2021 – गुजराती, मराठी, हिंदी, अंग्रेजी, सिंधी, तमिल, उर्दू, उड़िया (पहली भाषा)
2 जुलाई 2021 – गुजराती दूसरी भाषा
3 जुलाई 2021 – साइंस
5 जुलाई 2021 – मैथेमेटिक्स
6 जुलाई 2021 – सोशल साइंस
7 जुलाई 2021 – इंग्लिश दूसरी भाषा
8 जुलाई 2021 – मराठी, हिंदी, सिंधी, तमिल, उर्दू, उड़िया (दूसरी भाषा)

Related posts

Leave a Comment