Cylinder blast in UP: गोंडा में भीषण सिलेंडर ब्लास्ट, 7 की दर्दनाक मौत, 2 घर धराशायी

गोंडा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोंडा (Gonda) जिले में बीती रात सिलेंडर फटने (Cylinder Blast) से सात लोगों की मौत हो गई. हादसे में सात लोग घायल भी हुए हैं. ब्लास्ट इतना तीव्र था कि दो घर धराशायी हो गए. मलबे में संभवत: फंसे एक व्यक्ति का पता लगाने के लिए बचाव कार्य जारी है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिस घर में धमाका हुआ वह घर नुरूल हसन का बताया जा रहा है.
यह हादसा गोंडा के टिकरी गांव में उस समय हुआ, जब बीती रात एक परिवार खाना बना रहा था. एक-दूसरे से सटे हुए मकानों के ढहने के बाद मलबे में 15 लोग फंस गए, जिनमें से सात की मौत हो गई.
हादसे के बारे में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने कहा, “हमें एक सिलेंडर विस्फोट के बारे में फोन आया जिससे घर की छत गिर गई. पुलिस बल और स्थानीय लोगों की मदद से हमने बचाव अभियान शुरू किया. 14 लोगों को बचा लिया गया है, उनमें से सात को मृत घोषित कर दिया गया है और सात अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.”
अधिकारी ने कहा कि पीड़ितों में दो पुरुष, दो महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. विस्फोट स्थल के वीडियो में भारी मात्रा में मलबा दिखाई दे रहा है. पुलिस और स्थानीय लोग लापता व्यक्ति का पता लगाने के लिए मौके पर मौजूद हैं. मलबे को साफ करने के लिए बुलडोजर भी मौके पर हैं.

Related posts

Leave a Comment