तेल की कीमतों के खिलाफ विपक्ष का आज भारत बंद है. सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक बंद की अपील

पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में सोमवार को कांग्रेस ने भारत बंद बुलाया है. कांग्रेस का दावा है कि इस बंद में 21 विपक्षी पार्टियां साथ है, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कल देर रात कैलाश मानसरोवर यात्रा से दिल्ली लौटे है. आज बंद के तहत कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दिल्ली के राजघाट पहुंचे और उन्होंने महात्मा गांधी की समाधि पर मानसरोवर से लाए जल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी. पहले माना जा रहा था की अगर राहुल गांधी अपनी यात्रा से नहीं आ पाते है तो सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस भारत बंद को जारी रखेगा. भारत बंद रखने के लिए सुबह 9 से दोपहर 3 तक बंद की अपील की गई है.

बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, कर्नाटक समेत कुछ राज्यों में स्कूलों, कॉलेजों और दफ़्तरों में छुट्टी कर दी गई है. दवा दुकानों, अस्पताल और एंबुलेंस को बंद से बाहर रखा गया है. बंद के समर्थन में कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी रामलीला मैदान मेें सरकार के खिलाफ धरनेे पर बैठ गए हैैं. उनके साथ बड़ी संख्‍या में कांग्रेस नेता मौजूद हैं. साथ ही एनसीपी प्रमुख शरद पवार और शरद यादव भी धरने में शामिल हैैं.

आम आदमी पार्टी के भी इस भारत बंद में शामिल होने की खबरें आ रही थी लेकिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस और बीजू जनता दल, शिवसेना ने इस बंद से दूर रहने का फैसला किया है. हालांकि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने बंद का समर्थन किया है.

बंद को दौरान देश के विभिन्न राज्यों में विपक्षी दल विरोध प्रदर्शन कर अलग-अलग मुद्दों पर मोदी सरकार के खिलाफ अपना रोष व्यक्त कर रहे हैं. कांग्रेस ने सीधे तौर पर पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों और महंगाई के खिलाफ इस बंद का आह्वान किया है.

Related posts

Leave a Comment