दिल्ली में ‘डोरस्टेप डिलीवरी ऑफ़ सर्विसेज़’ की हुई शुरुआत, 40 सरकारी सेवाओं की मिलेगी होम डिलीवरी

दिल्ली सरकार या कहे आम आदमी पार्टी के महत्वकांक्षी योजना ‘डोरस्टेप डिलीवरी ऑफ़ सर्विसेज़’ का आखिरकार शुभारम्भ कर दिया गया है. मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने इस योजना की शुरुआत करते हुए  कहा है कि अब दिल्ली की जनता को सरकारी कामों के लिए धक्के खाने की जरूररत नहीं होगी. अब सरकारी विभाग  खुद आपके पास चलकर आएगा और आपका काम करेगा . बस इसके लिए एक फ़ोन करने की जरूरत होगी.

साथ ही अरविन्द केजरीवाल का कहना है कि दिल्ली की जनता पिछले कई साल से अपने किसी भी सरकारी काम को करने के लिए दलालो के चक्कर काटती रहती थी… जिसके बाद भी काम पूरा होने की कोई गारंटी नहीं होती थी. अब दलालो के चक्कर से भी छुटकारा मिल जाएगा. इस सेवा के तहत पहले  40 सेवाएं शुरू की जा रही है लेकिन जल्द ही इन्हें बढ़ाकर 100 के करीब ले जाया जाएगा.

शुरू में जिन सेवाओं को ‘डोरस्टेप डिलीवरी ऑफ़ सर्विसेज़’ के तहत लाया गया है उनमें ड्राइविंग लाइसेंस, नए पानी के मीटर के कनेक्शन, राशन कार्ड मैरिज सर्टिफिकेट और कास्ट सर्टिफिकेट जैसी सेवाएं शामिल की गयी है. बस आपको इसके लिए 1078 पर कॉल करना होगा. उस सेवा से जुड़ा आदमी आपके समय के हिसाब से आपके घर पंहुच जाएगा. ऐसा कहा जा रहा है कि अगर सेवा के लिए डायल करने पर नंबर व्यस्त रहता है तो सरकारी सेवा के इस नंबर के टेलिकॉलर आपको कॉल बैक करने की सुविधा दी जा रही है

आम आदमी पार्टी ने एक वीडियो जारी किया है जिसमे ‘डोरस्टेप डिलीवरी ऑफ़ सर्विसेज़’ से मिलने सर्विसेज के बारे में बताया गया है.

किसी नागरिक ने इस सुविधा के बारे में अपने अनुभव को शेयर किया है..

Related posts

Leave a Comment