कांग्रेस विधायक करन दलाल को हरियाणा विधानसभा से एक साल के लिए किया निलंबित.

पलवल से कांग्रेस के विधायक करन सिंह दलाल को एक साल के लिए हरियाणा विधानसभा से निलंबित कर दिया गया है. कहा जा रहा है की इंडिया नैशनल लोकदल के विधायक और विधानसभा में विपक्ष के नेता अभय सिंह चौटाला और कांग्रेस के विधायक करन दलाल के बीच विधानसभा में कहा-सुनी हुए. जिसके बाद करन दलाल ने अभय सिंह चौटाला को जूते से मारने की धमकी देने लगे जिसके जवाब में चौटाला ने भी अपना जूता निकाल लिया. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक दूसरे को मारने के लिए अपने जूते निकाल लिये. विधानसभा में इस मामले की गंभीरता से लेते हुए करन दलाल को एक साल के लिए निलंबित कर दिया है.

इस मामले का बाद करन दलाल ने कहा है कि “चौटाला परिवार की गीदड़भभकियों से मैं ना कभी डरा और ना डरूंगा, मैंने हमेशा प्रदेश के गरीबों के हक की लड़ाई लड़ी है और हमेशा लड़ता रहूंगा और रही बात मेरे एक साल के निलंबन के फैसले की तो जल्द ही इनके फैसले को मैं अदालत में चैलेन्ज करूँगा और इनका फैसला औंधे मुँह गिरेगा”

 

 

Related posts

Leave a Comment