रविवार को फरीदाबाद के इस्माइलपुर में दिल्ली-नोएडा को जोड़ने वाले यमुना पुस्ता रोड का उद्द्घाटन किया गया . इस दौरान मुख्य अतिथि की तौर पर वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी ने शिरकत की. इस रोड के बनने की बाद नहरपार के सैकड़ों परिवार को फायदा पहुंचेगा. आपको बता दें कि रोजाना लाखों की तादाद में नहरपार की जनता नोएडा अपने काम की सिलसिते में जाती है. जिसके लिए उन्हें दिल्ली के मीठापुर-जैतपुर से गुजरते हुए या फिर फरीदाबाद से दिल्ली बदरपुर बॉर्डर के रास्ते नोएडा जाना पड़ता था. लेकिन अब इस रोड की बनने से सीधा इस्माइलपुर के रास्ते दिल्ली के पुस्ता रोड़ा होते हुए नोएडा पहुँचा जा सकेगा..
इस मौके पर वरिष्ठ उप महापौर देवेंद्र चौधरी ने कहा है की नहरपार के लोगों के विकास के लिए वह हमेशा तैयार रहते है और आगे भी लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए काम करते रहेंगे. उद्घाटन के दौरान देवेंद्र चौधरी ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज नहरपार की जनता का बहुत बड़ा सपना पूरा हो रहा है.अब लोग बिना समस्या के नोएडा आसानी से पहुँच सकेंगे. जिससे उनका समय भी बचेगा.
इस मौके पर हरचंदा, हंसा रावत, राम कुमार भड़ाना, वार्ड न.24 से रवि भड़ाना, सुरजीत रावत, जीतेन्द्र भाटी, मनोज दुबे, गोपाल पाण्डेय, वीरेंद्र पायला, तारिक प्रधान, सियाराम झा, ज्ञानेंद्र पाण्डेय,सरवन कुमार (प्रेसिडेंट), एम.एस.गुप्ता (वाईस प्रेसिडेंट), भवेश झा (जनरल सेक्रेटरी), मुकेश शर्मा (महामंत्री), राम नरेश (असिस्टेंट महामंत्री), ए.एच.आज़ाद, रमन ठाकुर, देवेन्द्र सिंह, उपेन्द्र कुमार, शशि कान्त, कमलेश मौर्या, उदय नाथ पाण्डेय, विष्णु पंडित, विनोद दादा, विजय पंडित, शरद झा, सुबोध झा, गुप्ता जी व् सभी RWA सदस्य एवमं कॉलोनीवासी मौजूद रहे.