कर्ज से परेशान किसान और उसकी बेटी ने खाया जहर, दोनों की मौत

शाजापुर: मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले के सांपखेड़ा गांव में आज सुबह कर्ज से परेशान बाप बेटी ने जहर खा लिया. इन दोनों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में लाया गया. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जानकारी के मुताबिक सापखेड़ा गांव के ही रहने वाले मृतक ईश्वर सिंह ने स्व सहायता समूह से लोन लेकर अपने एक साथी के साथ मिलकर गांव के पास 4 बीघा जमीन लीज पर ली थी.

उस पर सब्जियों की खेती शुरू की थी. लेकिन जब सब्जी की फसल पूरी तरह तैयार हो गई, तो मृतक का उसके साथी गुड्डू खां के बीच विवाद होने लगा.

ईश्वर सिंह को खेत पर नहीं आने दिया गया. गुड्डू खां अकेले खेत से सब्जी तोड़कर बेच रहा था. जिसके चलते ईश्वर सिंह और उसका पूरा परिवार कर्ज से परेशान था. इसी के चलते पूरे परिवार ने जहर खाने का फ़ैसला किया.

आज सुबह ईश्वर सिंह (40) और उनकी बेटी खुशबू (16) ने जहर खा लिया. ईश्वर सिंह की पत्नी जबतक जहर खाती उसके पहले ही बेटा जहर की पुड़िया लेकर भाग गया. जिससे मां बेटे दोनों बच गए. लेकिन पिता-पुत्री जब तक अस्पताल पहुंचते उनकी मौत हो गई. मामले में कोतवाली पुलिस जांच में जुटी है.

Related posts

Leave a Comment