हरियाणा में बढ़ रही बलात्कार की घटनाओं और प्रशासन की लापरवाही के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने खट्टर सरकार का पुतला फूंका. दअसल हाल ही में हुए रेवाड़ी गैंगरेप केस में हरियाणा पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहा है. इस घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. रेवाड़ी गैंगरेप केस में पुलिस पर आरोपियों को बचाने और न्याय में हो रही देरी का भी आरोप लग रहा है.
वही इस मामले पर आम आदमी पार्टी के नेता धर्मवीर भड़ाना ने सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मांग की है कि सरकार ऐसा कानून बनाये जिससे बलात्कार के आरोपी को तीन महीने के भीतर ही फांसी की सजा मिल सके.
आपको बता दें की इस मामले को गंभीरता से लेते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी हरियाणा के पुलिस प्रमुख बी एस संधू को जांच में तेज़ी लाने के निर्देश दिए हैं. रेवाड़ी गैंगरेप केस में स्वत: संज्ञान लेते हुए एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने इस घटना की कड़ी भर्त्सना करते हुए बी एस संधू को पत्र लिख कर जल्द से जल्द मामले में हुई प्रगति के बारे में सूचित करने को कहा है.