नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) की तीनों जेलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. सूत्रों के मुताबिक जेल प्रशासन को खुफिया सूचना मिली थी कि तिहाड़ जेल से पांच कैदी भागने की योजना बना रहे हैं. इसके बाद दिल्ली की तीनों जेलों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. हालांकि, तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल ने इस पर कोई भी कमेंट करने से मना कर दिया.
मीडिया में चली खबरो के अनुसार गैंगस्टर गोगी के सहयोगियों द्वारा कथित रूप से चलाये जा रहे सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कुछ “खतरे के संदेश” आने के बाद अलर्ट जारी किया गया है. गोगी के सहयोगियों द्वारा कथित रूप से संदेशों में उनके विरोधी गैंग से बदला लेने की बात कही जा रही है.
मीडिया में चली खबरो के मुताबिक 5 गैंगस्टर अपने साथियों की मदद से हिरासत से भागने की योजना बना रहे थे. खुफिया इनपुट के बाद, उन पांच कैदियों पर निगरानी बढ़ा दी गई है. मीडिया में चली खबरो के अनुसार जेल अधिकारियों और सुरक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अगर उन्हें अदालत की सुनवाई के लिए अस्पताल या उनके वार्ड से बाहर ले जाने की जरूरत है तो कैदियों की आवाजाही पर सतर्क रहें.