देशभर में पेट्रोल और डीजल के दाम लगातर बढ़ने का सिलसिला जारी है. मंगलवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार 13वें दिन बढ़ोतरी हुई है. जिसके बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 82.16 रुपए और डीज़ल 73.87 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है. दिल्ली में अब तक के इतिहास में इस तरह तेल के दाम नहीं पहुँचे थे. वही मुंबई की बात करें तो बढ़े दाम के बाद पेट्रोल 89.54 रुपए और डीज़ल 78.42 रुपए प्रति लीटर तक पहुँच गया है. इसके इलावा कोलकाता में पेट्रोल 84.01 रुपए और डीज़ल 75.72 रुपए तक मिल रहा है.
इतना ही नहीं महाराष्ट्र के कुछ शहर तो ऐसे हैं जहां पेट्रोल का दाम 91 रुपए प्रति लीटर को पार भी कर गया है, परभणि में पेट्रोल 91.32 रुपए और नांदेड़ में 91.11 रुपए प्रति लीटर तक बेचा जक रहा है