नई दिल्ली: Fuel Price Today : पेट्रोल-डीजल के दामों में शुक्रवार, 29 अक्टूबर, 2021 को एक बार फिर से बढ़ोतरी हुई है. ये लगातार तीसरा दिन है जब ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने दोनों ही ईंधन तेलों के दामों में 35-35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. इस हफ्ते सोमवार-मंगलवार को कीमतों में स्थिरता रहने के बाद बुधवार से लगातार दाम बढ़े हैं. बता दें कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियां 28 सितंबर से पेट्रोल कीमतों में बढ़ोतरी कर रही हैं. उसके बाद से 24 बार में पेट्रोल के दाम 7.45 रुपये प्रति लीटर बढ़े हैं. वहीं 24 सितंबर से 25 बार में डीजल के दाम 8.75 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल सितंबर से लेकर अब तक करीब 17% तक महंगा हुआ है. सितम्बर में 73.13 डॉलर प्रति बैरल की औसत रेट से कच्चा तेल का आयत हुआ था जबकि इस हफ्ते की शुरुआत तक ही ब्रेंट क्रूड फ्यूचर की कीमत 86.43 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई.
क्या हैं आज के रेट
दिल्ली: पेट्रोल – ₹108.64 प्रति लीटर; डीजल – ₹97.37 प्रति लीटर
मुंबई: पेट्रोल – ₹114.47 प्रति लीटर; डीजल – ₹105.49 प्रति लीटर
कोलकाता: पेट्रोल – ₹109.12 प्रति लीटर; डीजल – ₹100.49 प्रति लीटर
चेन्नई: पेट्रोल – 105.43 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹101.59 प्रति लीटर
नोएडा: पेट्रोल – 105.78 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹98.02 प्रति लीटर
बेंगलुरु: पेट्रोल – ₹112.43 प्रति लीटर; डीजल – ₹103.35 प्रति लीटर
भोपाल: पेट्रोल – ₹117.35 प्रति लीटर; डीजल – ₹106.76 प्रति लीटर
लखनऊ: पेट्रोल- 105.56 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 97.83 रुपये प्रति लीटर
पटना: पेट्रोल – ₹112.42 प्रति लीटर; डीजल – ₹104 प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल – ₹104.55 प्रति लीटर; डीजल – ₹97.08 रुपये प्रति लीटर