पाकिस्तान ने भारत से की फिर से शांतिवार्ता शुरू करने की अपील

खबर है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर दोनों देशों के बीच बातचीत शुरू करने की पहल की है. इमरान सरकार ने प्रस्ताव रखा है कि न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के आयोजन के दौरान भारत-पाक के विदेश मंत्रियों के बीच बातचीत हो. लेकिन अभी तक भारत ने इस पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं जताई है. भारत का कहना है की दोस्ती और आतंकवाद दोनों एक साथ नहीं चल सकते है.

आपको बता दे कि पठानकोट हमले के बाद से ही दोनों देशों के बीच औपचारिक बातचीत बंद है. पाकिस्तान ने इससे पहले भी कई बार शांतिवार्ता की अपील की है लेकिन हर बार आतंकवाद का सहारा लेकर भारत के साथ धोखा करता आया है और इस बार फिर से शांति वार्ता की अपील करके पाकिस्तान अपनी दोगली कूटनीति को दिखाने की कोशिश कर सकता है.

Related posts

Leave a Comment