नई दिल्ली: दीवाली के मौके पर केंद्र सहित कई राज्यों की सरकारों ने पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क (Excise Duty Cut) घटाकर लोगों को राहत पहुंचाई. दीवाली की पूर्व संध्या पर बुधवार को केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 5 रुपये और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 10 रुपये घटाने की घोषणा आई थी. इसके बाद कई राज्यों ने भी राज्य की ओर से लगने वाले एक्साइज ड्यूटी में कटौती की. इस कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल 6.07 रुपये प्रति लीटर और डीजल 11.75 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ है. बुधवार तक पेट्रोल 110.04 रुपये प्रति लीटर की दर पर बिक रहा था, वहीं कटौती के बाद अब इसकी कीमत 103.97 रुपये हो गई है. वहीं, अगर डीजल की बात करें तो डीजल यहां 98 रुपये के पार 98.42 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा था, लेकिन अब इसकी कीमत 86.67 रुपये प्रति लीटर पर आ गई है. चूंकि शुक्रवार यानी 5 नवंबर, 2021 को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने तेल के दामों में ंकोई बदलाव नहीं किया है, ऐसे में आज भी यही कीमतें लागू रहेंगी.
अब अगर दूसरे बड़े शहरों की बात करें तो मुंबई में पेट्रोल 5.87 रुपये सस्ता होकर 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 12.48 रुपये प्रति लीटर सस्ता होकर 94.14 रुपये पर बिक रहा है. कोलकाता में पेट्रोल की कीमतों में 5.82 रुपये की कटौती हुई और यह 104.67 रुपये पर बिक रहा है. डीजल 11.77 रुपये सस्ता होकर 89.79 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. चेन्नई में पेट्रोल 5.26 रुपये सस्ता हुआ है और इसकी कीमत 101.40 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है. वहीं डीजल यहां 11.16 रुपये सस्ता होकर 91.43 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है.
बता दें कि ये कटौती तब आई है, जब दुनिया भर में कच्चे तेल के दाम लगातार बढ़े हैं और भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम अपने रिकॉर्ड हाई पर चल रहे थे. पिछले महीने अक्टूबर में तो लगभग 24-25 दिन तेल के दाम बढ़ाए गए थे. कुछ जिलों में पेट्रोल के दाम 121 रुपये से भी ऊपर चले गए थे. ऐसे में इस कटौती के बावजूद भी पेट्रोल के दाम अधिकतर राज्यों में 100 के आंकड़ों के ऊपर ही रहेंगे, लेकिन जैसा कि साफ है कि ये अब तक की सबसे बड़ी एक्साइज ड्यूटी कटौती है. माना जा रहा है कि सरकार को इससे 1.4 लाख करोड़ का नुकसान होगा.
क्या हैं आज के रेट
दिल्ली: पेट्रोल – ₹103.97 प्रति लीटर; डीजल – ₹86.67 प्रति लीटर
मुंबई: पेट्रोल – ₹109.98 प्रति लीटर; डीजल – ₹94.14 प्रति लीटर
कोलकाता: पेट्रोल – ₹104.67 प्रति लीटर; डीजल – ₹89.79 प्रति लीटर
चेन्नई: पेट्रोल – 101.40 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹91.43 प्रति लीटर
नोएडा: पेट्रोल – ₹101.29 प्रति लीटर; डीजल – ₹87.42प्रति लीटर
भोपाल : पेट्रोल – ₹106.86 प्रति लीटर; डीजल – ₹90.95 प्रति लीटर
बेंगलुरु: पेट्रोल – ₹107.64 प्रति लीटर; डीजल – ₹92.03 प्रति लीटर
लखनऊ: पेट्रोल- 100.78 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 86.85 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल – ₹100.12 प्रति लीटर; डीजल – 86.46 रुपये प्रति लीटर