नई दिल्ली : दिल्ली (Delhi) सहित देश के कई बड़े शहरों में रहने वाले लोगों को प्रदूषण (Pollution) से जूझना पड़ रहा है. देश के कई शहरों में लोगों के लिए सांस तक लेना मुश्किल है. दिल्ली सहित देश के 15 शहर (Most Polluted Cities) ऐसे हैं, जहां पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) ‘गंभीर’ श्रेणी में बना हुआ है. हालांकि दूसरे शहरों के हालात भी ज्यादा बेहतर नहीं हैं. देश में 24 अन्य शहर ऐसे हैं जहां की हवा ‘बहुत खराब’ है. आम लोगों के लिए ऐसे शहरों में सांस तक ले पाना बेहद दूभर हो रहा है.
देश में सबसे प्रदूषित शहरों में आज सुबह उत्तर प्रदेश का फिरोजाबाद पहले नंबर पर है. फिरोजाबाद का AQI 499 दर्ज किया गया. वहीं दूसरे नंबर पर आगरा (489), तीसरे पर वृंदावन (474), चौथे पर बल्लभगढ़ (446) और पांचवे नंबर पर सबसे प्रदूषित शहर गाजियाबाद (440) है. इसके बाद क्रमश: बागपत (436) ,फरीदाबाद (432) ,हापुड़ (431), नोएडा (426), मेरठ (422) का नंबर आता हैं.
देश के सबसे प्रदूषित शहरों में सर्वाधिक शहर उत्तर प्रदेश के हैं. टॉप-10 में आज भी आठ शहर उत्तर प्रदेश के हैं. वहीं हरियाणा के भी दो शहर टॉप-10 में हैं. इनमें से कई शहर दिल्ली-एनसीआर के हैं. जहां पर प्रदूषण से लोग बेहद परेशान हैं.
देश में आज सुबह 15 शहरों का AQI गंभीर श्रेणी में था, जिनमें से 15वें नंबर पर दिल्ली है. दिल्ली का AQI 401 रिकॉर्ड किया गया. वहीं बहुत खराब श्रेणी की गुणवत्ता वाले 24 शहरों में ज्यादातर शहर उत्तर प्रदेश और हरियाणा के हैं.
सबसे बेहतर वायु गुणवत्ता 0-50 के बीच मानी जाती है. इसके बाद एक्यूआई 51-100 को संतोषजनक, 101-200 को मध्यम, 201-300 को खराब और 301-400 को बहुत खराब माना जाता है. वहीं 401-500 की श्रेणी को गंभीर माना जाता है, जो लोगों के लिए बेहद खतरनाक होती है.