नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से 10वीं और 12वीं के टर्म-1 की परीक्षा के एडमिट कार्ड आज जारी कर दिए गए हैं. 10वीं और 12वीं के टर्म-1 की परीक्षा देने वाले छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड के अलावा इस वेबसाइट पर परीक्षा के दिन लागू होने वाली गाइडलाइंस भी जारी की गई है. ये परीक्षाएं 16 नवंबर से शुरू होने वाली हैं.
सीबीएसई टर्म 1 एडमिट कार्ड 2021 (CBSE Term 1 Admit Card 2021) डाउनलोड करने की प्रक्रिया बेहद ही सरल है. इस प्रक्रिया को नीचे बताए गए चरणों में करें –
-एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए cbse.gov.in पर जाएं.
-वेबसाइट पर दिखने वाले कक्षा 10 या कक्षा 12 के टर्म 1 के एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
-पूछी गई जानकारी भरें और लॉगिन करें.
-डाउनलोड पर क्लिक करें और एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट निकाल लें.
आपको बता दें कि टर्म-1 व टर्म 2 एग्जाम 50-50 प्रतिशत सिलेबस पर आधारित होंगे. सीबीएसई की ओर से कक्षा 12 में कुल 114 और कक्षा 10 में 75 विषय दिए गए हैं. कक्षा 12 के 114 विषयों में से 19 प्रमुख विषय हैं. जबकि बाकी छोटे यानी माइनर विषय हैं. कक्षा 10 के कुल 75 विषयों में से नौ प्रमुख हैं, जबकि शेष 66 विषय माइनर हैं.
सीबीएसई 10 वीं टर्म-1 माइनर विषयों के एग्जाम 17 नवंबर से शुरू होंगे. जबकि मेजर विषयों के एग्जाम 30 नवंबर से शुरू होंगे और 11 दिसंबर तक चलेंगे. 12वीं क्लास के माइनर विषयों के बोर्ड एग्जाम (CBSE 12th term 1 exam 2021) 16 नवंबर से शुरू होंगे. 12वीं क्लास के मेजर विषयों के एग्जाम 01 दिसंबर से शुरू होंगे, जो कि 22 दिसंबर 2021 तक चलेंगे.
OMR शीट पर होंगे एग्जाम
10वीं, 12वीं टर्म-1 बोर्ड परीक्षाएं ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टिपल च्वाइस क्वेश्चन बेस्ड होंगी. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर छात्र OMR शीट (ऑप्टिकल मार्क रिकग्निशन) गाइडलाइंस को भी पढ़ सकते हैं.