जम्मू-कश्मीर के शॉपियन में आतंकवादियों ने की 3 पुलिसकर्मियों को किडनैप करने के बाद हत्या, आतंकी पंचायत चुनाव का विरोध कर रहे है.

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में दो एसपीओ और एक कांस्टेबल को किडनैप करने के बाद हत्या कर दी गई है. कहा जा रहा है की गुरुवार की देर रात आतंकियों ने तीन पुलिसकर्मियों का अपहरण कर लिया था और उनकी हत्या कर दी गई है. सभी शहीद पुलिसकर्मियों के शव बरामद कर लिए गए हैं जबकि कुछ देर बाद ही आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी को छोड़ दिया है. आपको बता दे आतंकी जम्मू कश्मीर में होने जा रहे पंचायत चुनाव का विरोध कर रहे हैं. चुनाव में पुलिस कर्मियों को ड्यूटी करने रोकने और उन्हें डराने के लिए आतंकी इस तरह के कदम उठा रहे हैं. बताया जा रहा है कि मंगलवार को आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को इस्तीफा देने या मरने के लिए तैयार रहने की धमकी दी थी.

रविवार को ही चुनाव आयोग ने राज्य में पंचायत चुनावों की घोषणा की. चुनाव आयोग ने बताया कि चुनाव नौ चरणों में कराए जाएंगे. पूरी चुनावी प्रक्रिया 17 नवम्बर से 17 दिसम्बर तक पूरी करनी है. नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी चुनावों का बहिस्कार किया है. इसके समर्थन में कई अन्य दल भी आ चुके हैं. बीजेपी और कांग्रेस को छोड़ दें तो अभी तक कोई बड़ा दल चुनाव में नहीं है.

वही जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री मेहबूबा मुफ़्ती ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है की केंद्र की नाकाम की वजह से यह सब हुआ है. इन समस्याओं का समाधान केवल बातचीत से निकल सकता है.

 

 

Related posts

Leave a Comment