कृष्णपाल गुज्जर ने चलाया सफाई अभियान, विकास एंव पंचायत विभाग के प्रधान सचिव ने भी दिए गांव में सफाई रखने के सख़्त आदेश

शुक्रवार को फरीदाबाद में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुज्जर ने वार्ड नं 22 के 13/3 इलाके के सुभाष नगर में सफाई अभियान चलाया. इस दौरान वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी और पार्षद जितेन्द्र यादव ने भी स्वच्छता अभियान में अपना श्रमदान दिया. आपको बता दें कि पूरे देश में 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान पखवाड़ा मनाया जा रहा है. बीते 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम की शुरुआत की थी. पंद्रह दिन तक चलने वाले इस पखवाड़े में देश के कोने कोने में स्वच्छता का अभियान चलाया जायेगा.

वही दूसरी तरफ सफाई अभियान के तहत आज विकास एंव पंचायत विभाग के प्रधान सचिव सुधीर राजपाल ने विडियों काफ्रेंस के माध्यम से महाग्राम योजना को लेकर अधिकारीयों के साथ विस्तृत चर्चा कर गांवो में चल रहे विकास कायों के बारे में जानकारी ली. इस दौरान प्रधान सचिव सुधीर राजपाल ने कहा कि स्वच्छता अभियान पखवाड़े में महाग्राम के ल‌िए चयनित ग्राम पंचायतो में विशेष सफाई अभियान चलाया जाना है और इन ग्राम पंचायतो में सुनिश्चित किया जाना है कि 2 अक्तूबर को महात्मा गांधी जंयती पर सभी ग्राम पंचायते पूर्णतय साफ व स्वच्छ हो. साथ ही उन्होंने कहा है कि गांव से निकलने वाले कचरे को गांव के बाहर इक्क्ठा कर उसका निस्तारण किया जाये. जिससे गांव में किसी प्रकार की कोई बीमारी ना फैले और ग्रामीणों को भी किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पडे.

Related posts

Leave a Comment