फरीदाबाद : पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने लोगो में नशा विरुध अभियान चला कर लोगो को जागरुक करने के निर्देश दिए है। सहायक पुलिस आयुक्त सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच बोर्डर प्रभारी निरीक्षक सेठी की टीम ने पल्ला और सराय ख्वाजा के क्षेत्र में लोगो में नशा से होने वाली हानि के संबंध में लोगो को जानकारी देकर जागरुक करते हुए समझाया। पुलिस टीम ने लोगो को नशा जैसे गांजा, इंजेक्शन और शराब इत्यादि से होने वाले नुकसान के बारे में लोगो को जागरुक किया है।
क्राइम ब्रांच प्रभारी ने लोगो से आग्रह करते हुए समझाया कि नशा से स्वास्थ की हानि तो होती ही है इसके साथ समय और धन की भी हानि होती है। हमें इससे बचकर रहना चाहिए । उन्होने लोगो से आग्रह किया की जो भी अवैध रुप से नशा बेचने वाले की जानकारी पुलिस को देगा उसको उचित ईनाम भी दिया जाएगा।