पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला आज भी देखने को मिला. पिछले डेढ महीने से तेल के दाम लगातार बढ़ रहे है. पेट्रोल पर 24 पैसे प्रति लीटर और डीजल ने 30 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिए गए है. इसी के साथ दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 83 रुपये 73 पैसे प्रति लीटर की दर पर पहुंच गई. वहीं डीजल की कीमत 75.09 रुपए बेचा जा रहा है . पिछले एक महीने की बात करें तो दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 5.05 रुपए का इजाफा आया है, वहीं डीजल पर 4.67 रुपए प्रति लेटर बढ़ा है . मुंबई की बात करें तो यहाँ पेट्रोल 91 रुपये 08 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत 79 रुपये 72 पैसे प्रति लीटर है.
रविवार को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने राजधानी दिल्ली में सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर का दाम 2.89 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ा दिया और बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 59 रुपये महंगा हो गया है. वही दिल्ली में सीएनजी के दाम में 1.70 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की गई है और पीएनजी की कीमत 1.30 रुपये प्रति घन मीटर बढ़ा दी गई है. मतलब साफ़ है जनता पर अब चौतरफा मार पड़ने वाली है.