किसानों द्वारा आंदोलन खत्म करने के कुछ घंटों बाद ही मोदी सरकार ने रबि फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में वृद्धि करने की घोषणा कर दी. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में रबी की अन्य फसलें जैसे जौ, मसूर, सरसों और सूरजमुखी की फसलों का भी MSP बढ़ाया गया है. आपको बता दे की सरकार ने किसानों की फसलों की लागत पर 50 फीसदी मुनाफे के वादे पर एक और कदम बढ़ाते हुए केंद्रीय कैबिनेट ने गेहूं की फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 105 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा दिया है.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सरकार के इस फैसले के बाद ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा है कि “देश के किसानों की खुशहाली व समृद्धता ही मोदी सरकार की सत्ता में आने के पहले दिन से प्राथमिकता रही है और आज रबी फसलों की MSP में ऐतिहासिक बढ़ोतरी से सरकार ने इस दिशा में अपनी प्रतिबद्धता को पुनः प्रमाणित कर किसानों को अभूतपूर्व राहत देने का काम किया है”