वित्त मंत्री अरुण जेटली के 1.5 रुपये एक्साइज ड्यूटी घटाने का एलान के बाद गुजरात और महाराष्ट्र सरकार ने पेट्रोल, डीजल के दाम में 5 रुपये की कटौती की हैं. इसके साथ साथ छत्तीसगढ़, त्रिपुरा, असम और झारखंड ने तेल पर वैट में 2.5 रुपए की कमी का ऐलान किया. इससे आम जनता को तेल करीब 5 रुपए तक सस्ता मिलेगा. आपको बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एक्साइज ड्यूटी में कटौती का ऐलान करते वक्त सभी राज्यों से वैट घटाने का भी आग्रह किया था.
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा कि वित्त मंत्री ने पेट्रोल, डीजल के दाम पर 2.5 रुपये की कटौती का एलान किया है.
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी एलान किया है कि पेट्रोल पर 2.5 रुपये की कटौती राज्य की तरफ से की जाएगी और इसके बाद महाराष्ट्र में भी पेट्रोल के दाम 5 रुपये सस्ते हो जाएंगे.