दिल्ली ने किया पेट्रोल मात्र 2.5 रूपये कम, देश भर के 13 राज्यों में हुआ 5 रुपए सस्ता

गुरुवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ऐलान किया था कि सरकार 1.5 रुपए तक एक्साइज ड्यूटी कम करेगी और बाकी 1 रुपए प्रति लीटर की कटौती तेल कंपनियों की तरफ से करने की घोषणा के बाद राजधानी दिल्ली और कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों की जहां सरकार है वहां वैट में कोई राहत नहीं दी गई है. दिल्ली, बंगाल, कर्नाटक, केरल की सरकारों ने वैट कम नहीं किया जिससे इन राज्यों में तेल सिर्फ ढाई रुपये सस्ता हुआ है.

आपको बता दे कि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ऐलान के बाद उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उतराखंड, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, हरियाणा, असम, त्रिपुरा और जम्मू कश्मीर ने भी वैट में कटौती की घोषणा कर दी है.

इससे पहले पेट्रोल और डीज़ल के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने कई पत्रकार वार्ता और ट्विटर के जरिये केंद्र सरकार पर बयानबाज़ी की थी. अटकले लगायी जा रही थी कि वित्त मंत्री के एलान के बाद देश भर के सभी राज्य पेट्रोल डीज़ल के दाम कम करेंगे लेकिन दिल्ली समेत कांग्रेस शासित राज्यों में तेल की कीमत में कमी न करके आने वाले चुनाव में नुक्सान उठाना पड़ सकता है.

Related posts

Leave a Comment