वित्त मंत्री अरुण जेटली के एलान के बाद उम्मीद की जा रही थी कुछ दिन अब पेट्रोल डीज़ल के बढ़ते दामों से निज़ात मिलेगी लेकिन लगता है यह सरकार और तेल कंपनियों के लिए दाम कम की बात रात भर सदमे से कम नहीं गुजरी होगी..इसी वजह से आज फिर कुछ राहत के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी की है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल पर 18 पैसे और डीजल पर 29 पैसे का इजाफा किया गया है. जिसके बाद बढ़े दाम के साथ एक लीटर पेट्रोल की कीमत 81 रुपये 68 पैसे और डीजल की कीमत 73 रुपये 79 पैसे हो गई.
वहीं मुंबई में आज एक लीटर पेट्रोल 87 रुपये 15 पैसे और डीजल 76 रुपये 75 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. आपको बता दें कि मोदी सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने के बाद बीजेपी शासित सभी राज्यों ने पांच रुपये तक पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ. लेकिन अब एक बार फिर तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हो चुका है.