राशिफल की दृष्टि से 13 अगस्त 2022, शनिवार का दिन विशेष है. शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित है. वर्तमान समय में मिथुन, तुला पर ढैय्या और धनु, मकर और कुंभ राशि पर साढ़े साती चल रही है. आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा, आइए जानते हैं राशिफल- (Rashifal In Hindi) –
मेष राशि (Aries): मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन मिलाजुला रहेगा. आपको अपनी सोच में बदलाव लाना होगा, नहीं तो आपकी पुरानी सोच के कारण आपकी संतान भी आपसे नाराज हो सकती है. जो लोग प्रेम विवाह के चक्कर में लगे हैं, उनका विवाह हो सकता है. आपको परिवार में किसी सदस्य के भविष्य से संबंधित निर्णय को वरिष्ठ सदस्यों से पूछ कर ही लेना बेहतर रहेगा, नहीं तो बाद में आपको इसके लिए पछताना पड़ सकता है.
वृषभ राशि (Taurus): वृषभ राशि के जातकों के लिए आज दिन उन्नति दिलाने वाला रहेगा. आप संतान के किसी परीक्षा के परिणाम का यदि इंतजार कर रहे थे, तो वह आ सकता है. सरकारी नौकरी में कार्यरत लोग तरक्की पा सकते हैं, उन्हें महिला मित्रों से सावधान रहने की आवश्यकता है. आपको किसी यात्रा पर जाने से पहले अपने कीमती सामानों की सुरक्षा अवश्य करनी होगी, नहीं तो उनके होने में चोरी होने का भय सता रहा है. परिवार में भजन कीर्तन, पूजा-पाठ आदि का आयोजन हो सकता है, जिसमें परिजनों का आना जाना लगा रहेगा
मिथुन राशि (Gemini): मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन बेहतर रहेगा, क्योंकि उन्हें अपने मित्रों के साथ घूमने जाने के लिए तुरंत मंजूरी मिल सकती है, लेकिन आपको बाहर के खान-पान में परहेज रखना बेहतर रहेगा, नहीं तो कोई पेट संबंधित समस्या हो सकती है. जो विद्यार्थी किसी नए कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं, तो उनकी इच्छा भी पूरी होगी. आप अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति की वस्तुओं की खरीदारी भी कर सकते हैं.
कर्क राशि (Cancer): कर्क राशि के जातकों के लिए आज दिन चुनौतियों भरा रहेगा. आपको अपने दोस्तों व परिवार के सदस्यों का पूरा साथ मिलेगा, लेकिन कोई विपरीत परिस्थिति आप को तोड़ कर रख देगी, जिसमें आपको अपना धैर्य बनाए रखना होगा, नहीं तो आपका कोई परिजन इसका पूरा फायदा उठा सकता है. जीवन साथी से चल रही अनबन बातचीत से समाप्त होगी, जो लोग नौकरी के साथ-साथ किसी छोटे-मोटे काम में हाथ आजमाना चाहते हैं, तो वह उसमें सफलता हासिल करेंगे.
सिंह राशि (Leo): सिंह राशि के जातकों के लिए आज दिन भागदौड़ भरा रहेगा.आप अपने कुछ रुके हुए कामों को लेकर परेशान रहेंगे और जिनके लिए आपको भागदौड़ करनी होगी, तभी वह पूरे होते दिख रहे हैं. कार्य क्षेत्र में मन मुताबिक लाभ मिलने के कारण आप प्रसन्न रहेंगे, लेकिन जल्दबाजी में आपसे वह कार्य खराब हो सकता है, इसलिए आपको सावधान रहना होगा. संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी व आपके द्वारा दिया गया काम समय से पूरा करके देगी. आपके कुछ जूनियर आपकी तरक्की देखकर आपसे ईष्या कर सकते हैं.
कन्या राशि (Virgo): कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन आलस्य से भरा रहेगा.आप अपने बिजनेस में मन मुताबिक लाभ कमाने में कामयाब रहेंगे, लेकिन आप आलस्य के चक्कर में काफी कामों को आगे के लिए टला सकते हैं. जीवनसाथी को कहीं घुमाने फिराने लेकर जाएं, तो अपनी जेब का ख्याल अवश्य रखें. आप अपने किसी मित्र को दावत पर बुला सकते हैं. विदेशों से व्यापार कर रहे लोगों को किसी नए कारोबारी से जुड़ने का मौका मिलेगा. माता पिता की सेवा में दिन का कुछ समय व्यतीत करेंगे .
तुला राशि (Libra): तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन प्रभाव व प्रताप में वृद्धि लेकर आएगा. आपको आपके अच्छे कामों से जाना जाएगा. संतान भी बिजनेस में तरक्की कर सकती है, जिसके कारण आपकी उनके कैरियर के प्रति चिंता समाप्त होगी. आपका कोई परिजन आपसे लंबे समय बाद मुलाकात करने आ सकता है. विद्यार्थियों की कोई बहस बाजी अपने सीनियर से हो सकती है. बिजनेस कर रहे लोग उतार-चढ़ाव को लेकर परेशान रहेंगे और किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मशवरा कर सकते हैं.
वृश्चिक राशि (Scorpio): वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन कुछ कठिनाइयां लेकर आएगा, लेकिन आप अपनी सूझबूझ से उन्हें समय रहते समाप्त करने में सफल रहेंगे. पारिवारिक रिश्तो में कुछ उथल पुथल होगी. ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे धन उधार मांग सकता है. किसी कानूनी विवाद में आपको अधिकारियों को रिश्वत देनी होगी, तभी वह फाइनल होगा और फैसला आपके पक्ष में आता दिख रहा है. आप यदि किसी मांगलिक उत्सव में सम्मिलित हो, तो वहां किसी से अपने मन की बातों को शेयर ना करें.
धनु राशि (Sagittarius): धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन सामान्य रहने वाला है. आप अधिक लाभ कमाने के चक्कर में किसी गलत काम में फंस सकते हैं. कार्य क्षेत्र में भी आप अधिकारियों से डांट खा सकते हैं, इसलिए आपको खाली बैठकर समय व्यतीत करने से अच्छा है कि आप अपने काम पर ध्यान लगाएं, जो लोग अपने से ज्यादा दूसरों के काम में के बारे में सोचते हैं, वह अपना कोई बड़ा ऑर्डर हाथ से निकाल सकते हैं. माता जी के स्वास्थ्य में अक्समात गिरावट होने के कारण आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
मकर राशि (Capricorn): मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन उत्तम रूप से फलदायक रहेगा. राजनीति में आगे बढ़ रहे लोग अपने कार्यों से लोकप्रियता बढाएंगे व आपके जन समर्थन में भी इजाफा होगा. कारोबार कर रहे लोग किसी बड़े निवेश के चक्कर में आकर कहीं गलत धन लगा सकते हैं, लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है. आपका आत्म विश्वास बढ़ेगा, जिसे देखकर आपके कुछ शत्रु आपस मे ही लडकर नष्ट हो जाएंगे. आपकी किसी नए वाहन, मकान आदि की खरीदारी की इच्छा भी पूरी होगी.
कुंभ राशि (Aquarius): कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिश्रित परिणाम लेकर आएगा. आपको व्यवसाय में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग अपनी साख चारों ओर फैलाने में कामयाब रहेंगे. आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होंगे, जहां आपकी रसूखदार लोगों से मुलाकात होगी, जो लाभदायक रहेगी. नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे लोगों को अभी कुछ समय और परेशान होना होगा, उसके बाद ही राहत मिलती दिख रही है.
मीन राशि (Pisces): मीन राशि मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन सुखमय रहेगा, उनके कुछ कामों में उतार-चढ़ाव जरूर रहेंगे, लेकिन फिर भी वह प्रसन्न रहेंगे. कार्यक्षेत्र में आपके मित्र के रुप में कुछ शत्रु नए उत्पन्न होंगे, जिनसे सावधान रहने की आवश्यकता है, नहीं तो वह आपकी चुगली लगा सकते हैं. ननिहाल पक्ष से भी आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है. यदि आप व्यापार में किसी समस्या को लेकर परेशान हैं, तो उसके लिए आप भाइयों से सलाह मशवरा कर सकते हैं.