गुरुवार को फरीदाबाद में दशहरा बचाओ कमेटी ने हार्डवेयर चौक पर विधायक सीमा त्रिखा के खिलाफ जमकर नारे बाज़ी करते हुए पुतला फूंका. इस मौके पर दशहरा बचाओ कमेटी के अध्यक्ष अमरजीत सिंह भाटिया ने कहा है कि “विधायक सीमा त्रिखा व केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर दोनों ही मिलकर दशहरे पर्व को खराब करने में तुले हैं. दशहरा पिछले 6 वर्षों से सिद्धपीठ मंदिर हनुमान मंदिर ही मनाता आया है लेकिन राजनीति के चलते इन दोनों की मिलीभगत से पिछले 3 सालों से दशहरा सिद्धपीठ मंदिर हनुमान मंदिर को दशहरा मनाने की अनुमति नहीं मिल पा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि राजनैतिक दबाव के चलते प्रशासन दशहरे मनाने की अनुमति नहीं दे रहा है और हर बार अनुमति के नाम पर सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर को गुमराह कर रहा है.
इस दौरान उनके साथ व्यापार मंडल के प्रधान जगदीश भाटिया ,जवाहर कॉलोनी व्यापार मंडल के प्रधान नीरज भाटिया ,व्यापारी एकता मंच के प्रधान अजय नौनिहाल , फ्रंटियर बाजार एसोसिएशन के प्रधान ,श्याम बांगा,फरीदाबाद इलेक्ट्रिकल ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रधान बलविंद्र सिंह ,किरायेदार एसोसिएशन के प्रधान जगन शाह ने उनको समर्थन दिया.