फरीदाबाद: डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशानिर्देश तथा एसीपी क्राइम सुरेंद्र श्योराण के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच 30 प्रभारी इंस्पेक्टर सेठी की टीम ने अवैध हथियार के मुकदमे में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम राहुल है जो फरीदाबाद की भारत कॉलोनी का रहने वाला है। आरोपी की उम्र करीब 22 वर्ष है। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को खेड़ी पुल एरिया से अवैध हथियार सहित काबू कर लिया। आरोपी के कब्जे से एक देसी पिस्टल तथा दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। आरोपी को थाने लाकर उसके खिलाफ अवैध हथियार अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके पूछताछ शुरू की गई। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी की परचून की दुकान है और उसे अवैध हथियार रखने का शौक है इसीलिए वह करीब 3 महीने पहले गाजियाबाद से यह देसी पिस्टल ₹15000 में खरीद कर लाया था। आरोपी द्वारा पुलिस पूछताछ पर आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है वहीं आरोपी को पिस्टल सप्लाई करने वाले उसके साथी की तलाश की जा रही है गिरफ्तार किया जाएगा।