उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद का नाम बदल कर अब प्रयाग राज किया जायेगा. मन जा रहा है की 2019 में संगम नगरी इलाहाबाद में लगने वाले कुंभ मेले से पहले इलाहाबाद का नाम बदल दिया जायेगा. रविवार को आधिकारिक पुष्टि करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है की “अब “प्रयागराज” के नाम से जाना जाएगा “इलाहाबाद”, सरकार ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। कुंभ मेला मार्गदर्शक मंडल की बैठक में इसका प्रस्ताव पारित किया गया।”
इससे पहले शनिवार को कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था की ” जल्द ही इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किए जाने का प्रयास चल रहा है. मुझे लगता है कि राज्यपाल महोदय ने भी इस पर अपनी सहमति दी है. जब हम प्रयाग की बात करते हैं तो जहां दो नदियों का संगम होता है, वह अपने आप में एक प्रयाग हो जाता है. आपको उत्तराखंड में विष्णु प्रयाग, देव प्रयाग, रुद्र प्रयाग, देव प्रयाग, कर्ण प्रयाग देखने को मिलेंगे” साथ ही उन्होंने कहा था की “हिमालय से निकलने वाली दो देव तुल्य पवित्र नदियां- गंगा और यमुना का संगम इस पावन धरती पर होता है तो स्वभाविक तौर पर यह सभी प्रयागों का राजा है, इसलिए यह प्रयागराज कहलाता है”