गुरुग्राम गनर हमला: जज की पत्नी की हुई मौत, मामले की होगी एसआईटी जाँच

शनिवार को गुरुग्राम के सेक्टर 49 में अडिशनल सेशंस जज कृष्णकांत शर्मा के बॉडीगार्ड ने उनकी पत्नी और बेटे को गोली मार दी थी. इस हमले में घायल जज कृष्णकांत की पत्नी की इलाज के दौरान मौत हो गई. जज का बेटा ध्रुव जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है..इस बीच मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. बताया जा रहा है कि गोली मारने के बाद हमलावर ने खुद ही जज को इसकी सूचना देते हुए कहा था कि मैंने तुम्हारी बीवी और बेटे को गोली मार दी है, जाकर उन्हें देख लो।

आपको बता दे की गुरुग्राम के सेक्टर 49 में जज की पत्नी और बेटे को जज की सुरक्षा में तैनात गनर ने गोली मार दी. गोली मारने के बाद का वीडियो आग की तरह पूरे दिल्ली एनसीआर में फ़ैल गया. यह वारदात गुरुग्राम के सेक्टर-49 स्थित आर्केडिया मार्किट के सामने हुई. गोली मारने के बाद गनर सदर थाने पहुंचा और वहां भी गोली चलाकर फरार हो गया. हालांकि सदर थाने में एसएचओ ने उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे. घटना की खबर मिलते ही गुड़गांव पुलिस के आला अधिकारी हरकत में आए और आरोपी गनर महिपाल को जल्‍द ही गिरफ्तार कर लिया गया. ताज़ा जानकारी के मुताबिक गनर को 4 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया है.

 

बताया जा रहा है कि एडिशनल सेशन जज की पत्नी रेणु और बेट्रा ध्रुव दोनों 3.30 बजे अपनी गाड़ी से सेक्टर-49 की मार्केट में खरीददारी करने आए थे. उनके साथ जज की सुरक्षा में तैनात कांस्टेबल महिपाल भी था. अचानक महिपाल ने दोनों पर गोली चलना शुरू कर दिया. दोनों को गोली मारने के बाद कांस्टेबल महिपाल ने ध्रुव को घसीटकर गाड़ी में डालने की कोशिश लेकिन फिर वह उसे सड़क पर तड़पता छोड़कर गाड़ी लेकर फरार हो गया था, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया था.

Related posts

Leave a Comment