फरीदाबाद के दशहरा पर्व को मिली हरी झंडी, इस बार 80 फुट ऊंचा होगा रावण

फरीदाबाद के दशहरा मैदान में मनाया जाने वाले दशहरा पर्व को हरी झंडी मिल गयी है. रविवार को हुए  पत्रकार वार्ता के दौरान धार्मिक सामाजिक संगठन की चेयरपर्सन राधा नरूला ने  यह  जानकारी दी है. नरूला ने कहा है कि जिला प्रशासन ने दशहरा मनाने के लिए 23 सदस्यीय कमेटी गठित की है जिसमें 14 सदस्य शहर के मौजिज व शहर की विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि हैं. साथ ही उन्होंने बताया है कि इस बार रावण 80 फुट ऊंचा होगा. जबकि मेघनाद और कुंभकरण 65-65 फुट के हैं.

इस मौके पर मौजूद धार्मिक एवं सामाजिक संगठन के प्रधान जोगेन्द्र चावला ने दशहरा पर्व पर मचे विवाद पर कहा कि कोर्ट के आदेशानुसार राजेश भाटिया सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर का सदस्य ही नहीं है तो फिर वह प्रधान कैसे हो सकता है. उन्होंने राजेश भाटिया पर सीधे आरोप लगाते हुए कहा कि राजेश भाटिया का दशहरा पर्व मनाना कोई धार्मिक आस्था का विषय नहीं है बल्कि यह उनके लिए एक व्यवसाय है. राजेश भाटिया दशहरा मनाने के लिए मार्किट से लाखों रुपए की जबरन उगाही करते हैं.

राधा नरूला ने बताया कि 17 अक्टूबर को आयोजित लंका दहन कार्यक्रम से पूर्व दशहरा मैदान में डांडिया कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. डांडिया कार्यक्रम के दौरान खेलने के लिए डांडिया का इंतजाम संगठन द्वारा किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि डांडिया कार्यक्रम में प्रवेश निशुल्क है जो महिलाएं व पुरूष डांडिया खेलना चाहते हैं, वह 17 अक्टूबर को शाम 4 से 6 बजे के बीच डांडिया खेलने दशहरा मैदान आ सकते हैं.

वही खबर है की आज सिद्ध पीठ श्री हनुमान मंदिर के प्रधान राजेश भाटिया व उनके प्रतिनिधि मंडल ने उद्योग मंत्री विपुल गोयल से मुलाकात की. इस दौरान उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने उन्हें आश्वाशन दिया है कि इस बार सिद्ध पीठ ही दशहरा पर्व मनाएगी.

Related posts

Leave a Comment