फरीदाबाद: डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के दिशा निर्देश तथा एसीपी क्राइम सुरेंद्र श्योराण के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच ऊंचागांव प्रभारी जगबीर सिंह की टीम ने नशा तस्करी के मुकदमे में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम विनोद कुमार है जो बल्लभगढ़ के आर्य नगर का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सिटी बल्लभगढ़ एरिया से आरोपी को अवैध नशे सहित काबू कर गया। आरोपी के कब्जे से 720 ग्राम गांजा बरामद किया गया। आरोपी से पूछताछ की गई तो वह कोई जवाब नहीं दे पाया जिसके पश्चात आरोपी को थाने लाकर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले में पूछताछ शुरू की गई। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पैसों के लालच में गांजा बेचने का काम करता था। आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी शराब तस्करी अवैध नशा लड़ाई झगड़ा इत्यादि के 8-10 मुकदमे दर्ज है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी हरिद्वार के किसी व्यक्ति से यह गांजा लाकर फरीदाबाद में सप्लाई करता था जिसकी अभी जांच की जा रही है और उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है।