INLD पहले अपने घर की ही लड़ाई सुलझा ले, बाद में नसीहत दे : ललित नागर

इंडियन नेशनल लोकदल द्वारा कांग्रेस के विधायक ललित नागर पर फंड न मिलने के चलते इलाके में काम न करने के आरोप पर जवाब देते हुए ललित नागर ने कहा है की ” हरियाणा में INLD के बीस विधायक है और किसी को भी खट्टर सरकार से सौ रुपये की भी ग्रांट मिली हो तो वह जनता की बीच आकर बताये. जब उनके विधायक को विकास के नाम पर एक पैसा नहीं मिला है तो कैसे वह मुझ पर दाग लगा सकते है” साथ ही उन्होंने इंडियन नेशनल लोकदल को नसीहत देते हुए कहा है की पहले INLD अपने घर के झगड़े को सुलझाएं आज जो पार्टी में फूट पड़ी है पहले उसे संभाले उसके बाद मेरे से बात करे.”

ललित नागर ने 2019 चुनाव को लेकर कहा है कि” राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस दो तिहाई बहुमत के साथ जीतेगी और आने वाले समय में केंद्र और हरियाणा में भी कांग्रेस के सरकार बनाएंगे.” दरअसल रविवार को इंडियन नेशनल लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता उमेश भाटी ने सांसद कृष्णपाल गुज्जर और तिगांव से विधायक ललित नागर पर विकास के नाम पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया था. उन्होंने ललित नागर पर भी तंज़ कसते हुआ कहा था कि काम करवाने की साफ़ नीयत होनी चाहिए काम अपने आप हो जाते है” साथ ही उन्होंने कहा था कि विधायक ललित नागर विक्षप में होने के चलते काम न होने का बहाना देते रहते है.

 

आपको बता दे की रविवार को फरीदाबाद में तिगांवविधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक ललित नागर अगवानपुर क्षेत्र में कार्यकर्त्ता मीटिंग की थी. जिसमे सैकड़ो की तादात में कार्यकर्त्ता मौजूद रहे. इस दौरान लोगों ने फूलमालाओं से उनका स्वागत भी किया.

Related posts

Leave a Comment