सरकार क़ानून लाकर मंदिर बनाए. इसमें किसी का कोई हस्तक्षेप नहीं हो: मोहन भागवत

नागपुर में आरएसएस के विजयादशमी उत्‍सव के दौरान अपने संबोधन में राष्‍ट्रीय स्‍वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने सरकार से अपील की है कि वह कानून बनाकर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ करे. साथ ही उन्होंने कहा है राम जन्‍मभूमि के लिए स्‍थान का आवंटन अभी बाकी है, जबकि साक्ष्‍यों से यह स्‍पष्‍ट है कि उस जगह पर मंदिर था. यदि राजनीतिक हस्‍तक्षेप नहीं होता तो वहां पर मंदिर काफी पहले ही बन गया होता. हम चाहते हैं कि सरकार कानून बनाकर निर्माण के मार्ग को प्रशस्‍त करे.

मोहन भागवत ने कहा है कि”हमारी पहचान हिन्दू पहचान है जो हमें सबका आदर, सबका स्वीकार, सबका मेलमिलाप व सबका भला करना सिखाती है.इसलिए संघ हिन्दू समाज को संगठित व अजेय सामर्थ्य संपन्न बनाना चाहता है और इस कार्य को सम्पूर्ण संपन्न करके रहेगा”

साथ ही उन्होंने बताया है कि “संत महात्मा जो क़दम उठाएंगे, संघ उसके साथ चलेगा.. चाहे जैसे हो राम मंदिर बनना ही चाहिए. सरकार क़ानून लाकर मंदिर बनाए. इसमें किसी का कोई हस्तक्षेप नहीं हो.”

इस मौके पर मोहन भागवत ने पाकिस्‍तान को आड़े हाथों लेते हुए मोदी सरकार को आगाह किया. उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान में सिर्फ सत्ता बदली है, लेकिन पाकिस्‍तान की नियत वहीं पुरानी है. पाकिस्‍तान के सहारे चीन भारत को घेरने की साजिश रच रहा है.

Related posts

Leave a Comment