पेट्रोल 24 पैसे और डीजल 10 पैसे हुआ सस्ता, लगातार दूसरे दिन तेल के दाम में मिली राहत

शुक्रवार को भी पेट्रोल और डीजल के मूल्य में मामूली कटौती की गई. आज पेट्रोल 24 पैसे और डीजल 10 पैसे सस्ता हुआ है. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 82.38 रुपए प्रति लीटर और डीजल का दाम 75.48 रुपए प्रति लीटर है. आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 87.84 रुपए प्रति लीटर और डीजल 79.13 रुपए प्रति लीटर है. कहा जा रहा है की उत्पादन लागत के नीचे आने के कारण पिछले दो माह में दूसरी बार ये कटौती की गई है.

इससे पहले, गुरुवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मामूली कटौती दर्ज की गई थी. गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 21 पैसे और डीजल के दामों में 11 पैसे की कमी दर्ज की गई थी. आपको बता दे कि चार अक्टूबर को केंद्र ने पेट्रोल और डीजल की कीमत पर ढ़ाई रुपये की कटौती की घोषणा की थी. साथ ही बीजेपी शासित राज्यों ने भी तेल के दाम में राहत दी थी जिसके चलते पेट्रोल डीज़ल के दाम पांच रुपए तक कम हो गए थे. लेकिन लगातार बढ़ती की कीमतों की वजह से ये राहत बेअसर दिखी.

Related posts

Leave a Comment