मौसम ने ली करवट! दिल्ली, UP-MP समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट

देश की राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में मौसम पिछले तीन महीने से आंख मिचौली खेल रहा है. कभी भीषण गर्मी से लोग बेहाल हुए तो बीच-बीच में बारिश ने राहत का मरहम लगाया. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक इस हफ्ते भी ज्यादा गर्मी पड़ने की संभावना नहीं है. इतना ही नहीं दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में आज (25 अप्रैल) से 28 अप्रैल के बीच बारिश का अनुमान जताया गया है.

बता दें कि दिल्ली में सोमवार को मौसम सुहाना रहा. यहां अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से चार डिग्री कम था.

दिल्ली-एनसीआर में बारिश
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 26 अप्रैल और उत्तर-पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में 28 अप्रैल से बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं 27-28 अप्रैल को दिल्ली-एनसीआर में बारिश हो सकती है.

कई राज्यों में बारिश की अलर्ट
इसके अलावा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य महाराष्ट्र और तेलंगाना के कुछ जिलों में आज से 27 अप्रैल तक बारिश या ओलावृष्टि होने का पूर्वानुमान है. तमिलनाडु और केरल में भी बारिश की संभावना है. इसके अलावा 28 अप्रैल को अरुणाचल, असम और मेघालय, केरल और तेलंगाना में 27 अप्रैल तक कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है.

देश में लू की संभावना नहीं: मौसम विभाग
आईएमडी ने सोमवार को कहा कि इस हफ्ते देश में लू चलने की संभावना नहीं है. वहीं राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी हल्की बारिश हुई, जिसके बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिन मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि 26-27 अप्रैल को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिससे 26 अप्रैल को कुछ इलाकों में बारिश की उम्मीद है.

Related posts

Leave a Comment