प्रधानमंत्री मोदी जापान के लिए रवाना, यहां देखिए कैसा रहेगा आज का  शेड्यूल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह जापान के लिए रवाना हो गए हैं. वह जापान के हिरोशिमा शहर में जी-7 समिट में हिस्सा लेने के लिए जा रहे हैं. कुल मिलाकर प्रधानमंत्री Narendra Modi छह दिनों के विदेश दौरे पर जा रहे हैं. उनके दौरे की शुरुआत जापान से होगी, फिर वह पापुआ न्यू गिनी जाएंगे और आखिर में ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे. ऑस्ट्रेलिया में दो दिन बैठकों के दौर चलेगा, जिसके बाद प्रधानमंत्री देश लौटेंगे. जापान रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से बयान जारी किया गया है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि वह जी-7 समिट में हिस्सा लेने के लिए जापान के हिरोशिमा शहर जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस बैठक में मेरी मौजूदगी के मायने इसलिए भी बढ़ जाते हैं, क्योंकि भारत इस साल जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है. पीएम मोदी ने बताया कि वह जापान के बाद पापुआ न्यू गिनी जाएंगे, जो उनका इस देश में पहला दौरा होगा. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के सिडनी का दौरा होगा. पीएम ने बताया कि वह अपने समकक्ष प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज से मुलाकात करेंगे.

कैसे होगा प्रधानमंत्री का आज का शेड्यूल?
पीएम मोदी शाम 4.30 बजे जापान के हिरोशिमा पहुंचेंगे. परमाणु हमले से बर्बाद होने वाले इस शहर में प्रधानमंत्री शाम 5 बजे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इसके बाद शाम 6 बजे से लेकर 7 बजे तक दो द्वीपक्षीय वार्ताएं होंगी. फिर रात 11.30 बजे जी-7 समिट वेन्यू पर जाएंगे. 12.30 बजे छठे वर्किंग सेशन का आयोजन होगा. 1.20 बजे द्विपक्षीय वार्ता के लिए स्लॉट रिजर्व रखा गया है.

किन मुद्दों पर होगी चर्चा?
जी-7 समिट में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी. इसमें आपकी संपर्क बढ़ाने, सुरक्षा, परमाणु निरस्त्रीकरण, आर्थिक सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर बात होगी. वहीं, अमेरिका में पैदा हुए आर्थिक हालातों को देखते हुए राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ऑस्ट्रेलिया दौरा रद्द कर दिया. ऐसे में क्वाड की बैठक अधर में लटक गई है.

हालांकि, जापान ने ऐलान किया है कि जी-7 से इतर एक बैठक होगी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज हिस्सा लेंगे. इस बैठक में क्वाड के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.

Related posts

Leave a Comment