‘भगवान की दया पर चल रही रेल, झूठा है आंकड़ा’, रेल मंत्री पर बिफरीं ममता बनर्जी

कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मदद करने की जरूरत है या झगड़ा करने की जरूरत है. रेल मंत्री मेरे पास खड़े थे. उन्होंने कुछ नहीं कहा था, लेकिन यह सवाल उठता है कि एंटी कॉलिजन डिवाइस क्यों नहीं थी. उन्होंने कहा कि मैं बोलना नहीं चाहती थी, लेकिन बीजेपी ने उन्हें बोलने के लिए बाध्य किया है. उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय द्वारा दिया गया मृतकों का आंकड़ा सही नहीं है.

उन्होंने कहा कि गोधरा के समय ट्रेन में आग लगा दी गई थी? उनके समय और पूर्व रेल मंत्रियों के समय हुए हादसे पर सवाल किये जा रहे हैं. पूर्व रेल मंत्रियों की इमेज नष्ट की जा रही है. भाजपा का शर्म आनी चाहिए. हादसे की जांच होने की जगह उन लोगों पर सवाल खड़े किये जा रहे हैं.

बंगाल में 62 लोगों की मौत हुई है. राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 206 लोगों को भर्ती किया गया है. ओडिशा में 73 लोग भर्ती हैं. वहां 56 लोगों को छोड़ा है. 182 लोगों को कोई पहचान नहीं कर पा रहा है.

ममता बनर्जी ने कहा कि कई आईएएस अधिकारी ओडिशा, खड़गपुर, मिदनापुर में ड्यूटी कर रहा है. जब भी वे देख रहे हैं कि बंगाल का रोगी है. उसकी चिकित्सा की व्यवस्था की जा रही है.

ममता बनर्जी ने कहा कि उनके समय में नया सिंगल सिस्टम हुआ था. नया सिंगल सिस्टम किया था. एंटी कॉलिजन डिवाइस लगाया गया था. अनमैन क्रॉसिग में क्रॉसिंग लगाया गया था. 400 मैन लेवल क्रॉसिंग बनाया गया था.

रेल को सरकार ने दे दी है जलांजलि
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने रेल के लिए कुछ नहीं किया है. रेल को जलांजलि दिया है. उन्होंने कहा कि वंदे भारत का नाम अच्छा है. उस दिन पेड़ गिर कर क्षतिग्रस्त हुआ. उन्होंने सवाल किया कि क्या वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए यह इंजन सही है.

उन्होंने कहा कि बंगाल सरकार मृत व्यक्ति के परिजनों को पांच लाख रुपए देगी. गंभीर रूप से घायल लोगों को 1 लाख रुपए और कम आहत लोगों को 25 हजार देंगे.

पूर्व मंत्री के इमेज का किया जा रहा है नष्ट
ममता बनर्जी ने कहा कि उनके पास एक संदेश आया, जिसमें एक बड़ी सी सूची थी कि लालू, नीतीश और उनके समय में रेल हादसे में कितने लोगों की मौत हुई है. उन्होंने सवाल किया कि उनके समय में रेलवे का कितना आधुनिकरण हुआ. यह गलत आंकड़े दिये जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि जो पीड़ित हैं. ममता बनर्जी ने कहा कि घायल लोगों की सही ढंग से चिकित्सा नहीं दी गयी. केवल एक पट्टी बांध दी गयी थी. उन्होंने कहा कि लोगों की मौत को लोगों की मौत को लेकर जो राजनीति की जा रही है. जांच करने की जगह पूर्व रेल मंत्री के इमेज को नष्ट किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि सच सामने आना चाहिए, लेकिन सच को छिपाया जा रहा है. मृतकों की संख्या छिपाई जा रही है. वह चाहती है कि लोगों को न्याय मिले और मृतकों और परिजनों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, लेकिन कोलकाता और बाहर के राज्यों में अभी भी 1000 से अधिक रोगी भर्ती हैं.

Related posts

Leave a Comment