देश की राजधानी दिल्ली औऱ NCR क्षेत्र में जून की शुरुआत भी बारिश के साथ हुई. वहीं रविवार को भी राजधानी समेत यूपी, हरियाणा समेत कई राज्यों के कुछ इलाकों में बरसात हुई. हालांकि कम बारिश की वजह से उमस ने लोगों को परेशान किया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मौसम विभाग (आईएमडी) ने आज (सोमवार) भी कई जगह बारिश का अनुमान जताया है.
आईएमडी से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान समान्य से 6 डिग्री नीचे गिर गया. ये 33.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
आज भी बारिश के आसार
वहीं मौसम विभाग ने आज (सोमवार) भी कुछ जगहों पर बूंदाबांदी का अनुमान जताया है. साथ ही इस दौरान अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की सम्भावना जताई है. वहीं, तेज हवा और बारिश दिल्ली की वजह से राजधानी की हवा साफ बनी हुई है.
बारिश से हवा साफ
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) से मिली जानकारी के मुताबिक बारिश की वजह से दिल्ली की हवा मे प्रदूषण का स्तर कम दर्ज किया गया. रविवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 171 रहा. बता दें कि इसमें हवा को ‘मध्यम श्रेणी में रखा जाता है. साथ ही सीपीसीबी ने कहा कि अगले दो दिन भी एक्यूआई बहुत बढ़ने की उम्मीद नही है.
मानसून भी सामान्य रहने की संभावना
वहीं आईएमडी के मुताबिक इस बार मानसून भी सामान्य रहने की संभावना है. आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में मानसून 29 जून तक आ जाता है. बता देंकि इस बार दिल्ली में मई का मौसम रिकॉर्ड ठंडा रहा. बताया जा रहा है कि 36 सालों बाद तापमान इतना कम दर्ज किया गया था. रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले साल 1987 में मई का महीना इतना ठंडा रहा था. उस दौरान तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था.