मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के मुंगावली गांव में खेत में मंगलवार को खेलते समय बोरवेल में ढाई साल की बच्ची गिर गई. बच्ची के गिरते ही आसपास मौजूद लोग बच्ची को बचाने दौड़े लेकिन तब तक बच्ची नीचे गिर चुकी थी. घटना के फौरन बाद इसकी सूचना प्रशासन को दी गई. प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. जो अभी तक जारी है. बच्ची 300 फीट गहरे बोरवेल में 30 फीट पर जाकर फंस गई है. बच्ची को बोरवेल से बाहर निकालने के लिए मौके पर चार जेसीबी और 6 पोकलेन मशीन लगाई है. मशीनों की मदद से बोरवेल के साइड में एक और गड्ढा किया जा रहा है.
इस गड्ढे की अभी तक 27 फीट से ज्यादा खुदाई हो चुकी हैं. गड्ढे की थोड़ी और खुदाई करने के बाद एक सुंरग बनाकर बच्ची को बाहर निकाला जाएगा. सीहोर कलेक्टर आशीष तिवारी का कहना है कि रेस्कयू टीम लगातार खुदाई कर रही है. हमें 30 फीट तक पहुंचना है. जमीन के नीचे कई पत्थर होने के कारण खुदाई में इतना समय लग रहा है. उन्होंने कहा कि हम कुछ ही समय में बच्ची के लेवल तक पहुंचेंगे और NDRF की टीम बच्ची को निकाल लेगी. कलेक्टर ने कहा बच्ची को लगातार ऑक्सीजन दी जा रही है.
घर से खेलने को निकली थी सृष्टि
परिवार का कहना है कि ढाई साल की सृष्टि मंगलवार को खेलने के लिए घर से निकली थी. सृष्टि के पिता राहुल कुशवाहा ने बताया कि घर के पास ही किसी और के खेत हैं. बोरवेल पर एक तगाड़ी रखी थी. जैसे ही बच्ची उस पर बैठी तो वो अंदर गिर गई.
सीएम शिवराज ने दिए प्रशासन को निर्देश
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना की जानकारी लगते ही प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि बच्ची को निकालने के पूरे प्रयास किए जाएं. वहीं सीएम ने ट्वीट कर कहा कि बिटिया को बोरवेल से निकालने के लिए स्थानीय प्रशासन को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. मैं लगातार वहां मौजूद अधिकारियों के सपंर्क में हूं. बेटिया को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू टीम लगातार कोशिश कर रही है. बिटिया की कुशलता की प्रार्थना करता हूं.