फैक्ट्री में लकड़ी के बक्से में मिली 2 लापता बच्चों की लाश, जांच में जुटी पुलिस

दिल्ली के जामिया नगर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां स्थित एक फैक्ट्री से दो बच्चों के शव बरामद हुए हैं. दोनों के शव एक लकड़ी के बॉक्स में रखे हुए थे. फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों ने जब शवों को देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी है.

दक्षिण पूर्वी दिल्ली के डीसीपी ने बताया कि मृतक बच्चों की शिनाख्त कर उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है. दोनों बच्चों की उम्र सात और आठ साल है. ये दोनों कल से ही लापता थे. डीसीपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में बच्चों के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं. हो सकता है कि दम घुटने के चलते इनकी मौत हुई हो.

लकड़ी के बॉक्स में मिले दोनों बच्चों के शव
डीसीपी ने बताया कि हालांकि ये जांच का विषय है, क्योंकि दोनों बच्चों के शव लकड़ी के बॉक्स में रखे हुए थे. आशंका व्यक्त की जा रही है कि दोनों बच्चे यहां आकर छिपे रहे होंगे और उन्हें कोई देख नहीं पाया. डीसीपी ने बताया कि फिलहाल हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के ही मौत के कारणों का सही पता चल पाएगा. मौके पर जांच के लिए एफएसएल और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया. टीम ने घटनास्थल से सैंपल लिया है.

Related posts

Leave a Comment