बल्लभगढ़ बस अड्डे पर हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल छठे दिन भी जारी रही. इस हड़ताल के समर्थन में अब कांग्रेस पार्टी के साथ हरियाणा कर्मचारी महासंघ भी मैदान में उतर आया है. रविवार को हड़ताल का समर्थन करने तिगांव विधानसभा से विधायक ललित नागर, होडल से कांग्रेस के विधायक उदयनभान, पूर्व मुख्य संसदीय सचिव कुमारी शारदा राठौर और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन सिंगला पहुँचे. इस मौके पर विधायक ललित नागर ने कहा कि भाजपा सरकार एक निक्कमी सरकार है जिसकी दमनकारी नीतियों के चलते कर्मचारी वर्ग परेशान होकर सडक़ों पर उतर गया है. इस सरकार में कर्मचारियों को लाठियों और जेल के रुप में अच्छे दिन मिले है, जिसका जवाब कर्मचारी वर्ग आने वाले चुनावों में इसका माकूल जवाब देगी. ललित नागर ने सरकार से मांग की है कि जिन 700 कर्मचारियों पर एस्मा लगाकर उन्हें बर्खास्त किया गया है, उन्हें जल्द से जल्द बहाल किया जाए. साथ ही प्रदेश के करीब एक हजार कर्मचारी जेलों में बंद है, उन्हें बाहर निकालकर उनके केस खत्म किए जाएं.
वही दूसरी तरफ हरियाणा कर्मचारी महासंघ के प्रवक्ता लेखराज चौधरी ने बताया हज़ारों बिजली कर्मचारीयों ने एकमत होकर केंद्रीय कमेटी के बैनर तले यह फैसला लिया कि हरियाणा कर्मचारी महासंघ का समर्थन पहले से ही रोडवेज तालमेल कमेटी ही था अब प्रदेश का बिजली कर्मचारी भी अपनी हड़ताल को अनिश्चितकालीन कर रोडवेज के मानसम्मान की लड़ाई में कन्धे से कन्धा मिलाकर मैदान में उनका साथ देगा. बिजली बोर्ड भी रोडवेज के कर्मचारियों के साथ हड़ताल करने को बाध्य हुआ है यदि प्रदेश सरकार आज कर्मचारियों की जायज मांगों को तत्परता से नही मनती व यूनियन से बात नही करती है तो प्रदेश में ब्लैक आउट होने स्वभाविक है यह बिजली कर्मियों की यह हड़ताल जो कि आज रात से जारी कर दी जायेगी और कहा कि जब तक मुख्यमंत्री रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल का समाधान नही करते बिजली वालों की हड़ताल भी जारी रहेगी.
इस विरोध प्रदर्शन में कर्मबीर यादव, जयभगवान अंतिल, मदनगोपाल, राजबीर, शेरसिंह, बृजपाल तँवर, बलबीर कटारिया, विनोद शर्मा, मौजेलाल, पन्नलाल, सुधीर कौशिक आदि हजारों कर्मचारी मौजूद रहे.