दिल्ली-एनसीआर में सुबह हल्की बारिश हुई, जिससे मौसम थोड़ा सुहाना हो गया. वहीं दिन में झुलसाने वाली गर्मी पड़ने वाली है. IMD के मुताबिक, दिल्ली में आज मैक्सिमम टेंपरेचर 43 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. शनिवार को अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. दिल्ली-NCR समेत नॉर्थ इंडिया में मौसम का मिजाज बदल रहा है.
कहीं बारिश हो रही है तो कहीं हीटवेव का अलर्ट है. बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, पंजाब, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में अगले तीन से चार दिन हीटवेव चलने की संभावना है. वहीं, चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की वजह से दक्षिण भारत के कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, देश के इन राज्यों में मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, मेघालय, असम, अरुणाचल प्रदेश, केरल, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अंडमान-निकोबार, लक्ष्यद्वीप में अगले कुछ दिन जमकर बारिश होगी. इसके अलावा राजस्थान में भी भारी बारिश की संभावना है. केरल में मानसून पहुंच चुका है. यहां के आठ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इनमें तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा, अलप्पुझा, कोट्टायम, इडुक्की, कोझिकोड और कन्नूर शामिल हैं.
इन राज्यों में हीटवेव का अलर्ट
आईएमडी के मुताबिक, बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, पंजाब, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में अगले तीन से चार दिन हीटवेव चलने की संभावना है. इन राज्यों में लोग चिलचिलाती और झुलसाने वाली गर्मी से परेशान हैं. सिक्किम, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश में भी हीटवेव का असर दिखेगा. दिल्ली के लोगों को भी गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है.