भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को केवल 43वें ओवर में 8 विकेट से हरा दिया. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. विराट कोहली(140) और रोहित शर्मा(152 नाबाद) की धुंआधार तूफानी शतकीय पारी की बदौलत भारत ने विंडीज की ओर से दिए गए 323 रनों के लक्ष्य को दो विकेट खोकर 47 गेंद पहले हासिल कर लिया. 8 विकेट की इस धमाकेदार जीत के साथ भारत ने सीरीज की जोरदार शुरुआत की है. विराट कोहली ने 107 गेंदों की पारी में 21 चौके और दो छक्के लगाए वही रोहित शर्मा ने 117 गेंदों की पारी में 15 चौके और आठ छक्के उड़ाए. दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 246 रन की साझेदारी की. दूसरी तरफ वेस्टइंडीज की तरफ से हेयमायर ने शतकीय पारी खेलते हुए सर्वाधिक 106 रन बनाए थे. भारत की तरफ से चहल को 3 विकेट, जडेजा और शमी को दो-दो विकेट मिले वहीं खलील अहमद अपने खाते में एक विकेट डालने में कामयाब रहे थे.
इस जीत के साथ ही विराट कोहली ने वनडे करियर का 36वां शतक दिया है. बतौर भारतीय कप्तान कोहली के करियर का ये 14वां शतक है. साथ ही कप्तान रहते सबसे ज्यादा वनडे शतक जड़ने के मामले में कोहली ने साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वही रोहित शर्मा ने भी अपने वनडे करियर का 20वां शतक जड़ दिया है.