दिल्ली में प्रचंड गर्मी! कई इलाकों में पारा 44 पार, 15 जून से तेज हवा के साथ हल्की बारिश के आसार

दिल्ली-NCR में जून की प्रचंड गर्मी लोगों के लिए आफत बनी हुई है. मंगलवार को राजधानी के कई इलाकों में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. हालांकि औसम तापमान की बात करें तो अधिकतम 41.8 और न्यूनतम तापमान 29.8 दर्ज किया गया. फिलहाल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राहत की खबर यह है कि मौसम विभाग (IMD) ने 15 जून यानि कल से 19 जून तक हल्की बारिश और तेज हवा चलने का अनुमान जताया है. इससे तेज गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है.

रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली का सबसे गर्म इलाका स्पोर्ट्स कांप्लेक्स रहा, यहां का अधिकतम तापमान 44.7 और न्यूनतम 34 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं इसके बाद पीतमपुरा का अधिकतम तापमान 44.4 और न्यूनतम तापमान 33.7 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं नजफगढ़ का अधिकतम तापमान 44.1, मुंगेशपुर का 43.4, रिज का 42.9, आयानगर का 42.8 और जाफरपुर तापमान का 42.6 डिग्री सेल्सियस रहा.

15 जून से तापमान में आएगी कमी
आईएमडी के मुताबिक आज (बुधवार) का अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेलिस्यस रहेगा. वहीं आंशिक रूप से बादल छाए रहने और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग में उपमहानिदेशक डॉ. कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि बुधवार यानि आज तापमान अधिक रहेगा लेकिन इसके बाद 15 जून से इसमें कमी दर्ज की जाएगी.

तेज हवा के साथ हल्की बारिश की भविष्यवाणी
इस दौरान तापमान 38-39 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री तक पहुंचने की उम्मीद है. आईएमडी के मुताबिक 18 और 19 जून को तेज हवा के साथ-साथ हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है. राहत की खबर यह भी है कि फिलहाल अभी लू चलने की स्थिति नहीं बन रही है.

Related posts

Leave a Comment