आज पांचवे दिन भी पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी आई है. पेट्रोल 30 पैसे और डीज़ल 27 पैसे सस्ता हुआ है . जिसके बाद राजधानी दिल्ली में पेरटोल के दाम 81.44 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए है वही डीज़ल की कीमत 74.92 रुपए है. वही मुंबई की बात करें तो मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 86.91 रुपए प्रति लीटर तय की गई है और डीजल की कीमत 78.54 रुपए रहेंगी.
लगातार कुछ दिनों से तक की दाम में गिरावट आने से आम जनता को कुछ राहत जरूर मिल रही है. इससे पहले तेल की दाम देश की कई हिस्सों में पेट्रोल की कीमत 90 रुपये प्रति लीटर भी पार कर गयी थी और डीज़ल 80 रुपये तक जा पहुँचा था. जिससे बाद विक्षप के तेवर काफी हमलावार हो गए थे. बीते चार अक्टूबर को भी केंद्र और राज्यों द्वारा वैट कम करने की बाद देश की कई हिस्स्सो में तेल के कीमत पांच रुपये तक कम हो गयी थी.