आज दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर वैट नहीं हटने के विरोध में 400 से ज्यादा पेट्रोल पंप बंद रहेंगे. दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन (डीपीडीए) की ओर से आधिकारिक तौर पर स्पष्ट किया गया है कि पेट्रोल पंप सोमवार सुबह 6 बजे से मंगलवार सुबह 6 बजे तक बंद रहेंगे. आपको बता दे की केंद्र सरकार द्वारा पिछले दिनों अपनी ओर से पेट्रोल-डीज़ल पर ढाई रुपये कम किए जाने के बाद कई राज्यों ने भी पेट्रोल-डीज़ल पर ढाई रुपये वैट घटाया था. जिसके बाद दिल्ली के पड़ोस यूपी और हरियाणा राज्य में तेल के कीमतें पांच रुपये तक कम हो गयी थी. एसोसिएशन का आरोप है की दिल्ली सरकार द्वारा वैट न कम करने की कारण पड़ोसी राज्यों में तेल सस्ता मिल रहा है जिसके चलते पेट्रोल डीज़ल के बिक्री में कमी आ रही है और पेट्रोल डीज़ल के मालिकों को भारी नुक्सान उठाना पड़ रहा है. दिल्ली से सटे राज्यों के मुकाबले दाम में अंतर होने की वजह से दिल्ली में डीजल की बिक्री में 50 से 60 प्रतिशत और पेट्रोल की बिक्री में इस तिमाही में 25 प्रतिशत तक गिरावट आई है
दिल्ली की मुख्यमंत्री ने इस हड़ताल की लिए बीजेपी की केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है . उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है की “भाजपा ने पेट्रोल वालों को धमकी दी है कि जो आज हड़ताल नहीं करेगा, उस पर इंकम टैक्स की रेड कराई जाएगी, तेल कंपनियों ने भी धमकी दी है कि जो पेट्रोल पम्प हड़ताल नहीं करेगा, उसके ख़िलाफ़ सख़्त ऐक्शन होगा, भाजपा वाले दिल्ली वालों को तंग करना बंद करें। ये दिन दहाड़े गुंडागर्दी बंद करें”
साथ ही केजरीवाल ने केंद्र सरकार से कहा है की पेट्रोल डीज़ल को GST में क्यों नहीं ला रहे है उन्होंने पेट्रोल डीज़ल को GST के दायरे में लाने के मांग की है “पिछले चार सालों में पेट्रोल पर अनाप शनाप टैक्स मोदी जी ने लगाया है, हमने नहीं लगाया। मोदी जी टैक्स कम करें और जनता को राहत दें। हम माँग करते हैं की पेट्रोल डीज़ल को GST के दायरे में लाया जाए। केंद्र सरकार पेट्रोल डीज़ल को GST में क्यों नहीं ला रही?”
वहीं, सीएनजी की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर दिल्ली के ऑटो चालक भी हड़ताल पर है , टैक्सी वालों ने निजी कैब को लेकर बनाई गई नीति के खिलाफ बंद बुलाया है. ऑल इंडिया टूर ऐंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के चेयरमैन और संयुक्त संघर्ष समिति के इंद्रजीत सिंह ने कहा, ‘संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा एक दिन के लिए चक्का जाम किया जाएगा.