डीयू में प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए तैयारियां तेज, शताब्दी वर्ष के समापन समारोह के चीफ गेस्ट होंगे PM मोदी

दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत की तैयारियां तेजी से चल रही है. दिल्ली विश्वविद्यालय के स्टेडियम और बेसमेंट तक सभी जगह तेजी से काम चल रहा है. 30 जून को होने वाले दिल्ली विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे. दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह ने टीवी9 भारतवर्ष को बताया कि प्रधानमंत्री करीब डेढ़ घंटे तक विश्वविद्यालय में रुकेंगे. सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालय में लाइव प्रसारण के लिए एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी.

चार हजार लोग होंगे शामिल
कुलपति ने यह भी बताया कि इंडोर स्टेडियम में होने वाले इस कार्यक्रम में चार हजार लोग शामिल होंगे. कुलपति ने बताया कि प्रधानमंत्री तीन बिल्डिंग का वर्चुअली शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा वो विश्वविद्यालय का इतिहास बताने वाली दो किताबों का लोकार्पण करेंगे. स्टेडियम के बेसमेंट में ही विश्वविद्यालय और उसके कॉलेजों का इतिहास बताती हुई तस्वीरों की एग्जीबिशन भी लगेगी.

कुलपति ने बताया कि यह शताब्दी वर्ष है. यह वर्ष दिल्ली विश्वविद्यालय के लिए बहुत खास है. इस वर्ष हम कई कोर्स लेकर आए, कई नई घोषणाएं की. 30 जून को इस शताब्दी वर्ष का समापन होगा.

Related posts

Leave a Comment