छुट्टी पर भेजे गए CBI चीफ आलोक वर्मा के घर के बाहर 4 संदिग्ध पकड़े, चारो पर जासूसी करने का शक

सीबीआई बनाम सीबीआई में मची आपसे खींचतान के चलते हटाए गए निदेशक आलोक वर्मा के घर के बाहर से आज यानी बुधवार को सुबह साढ़े सात बजे चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया. कहा जा रहा है है की पकड़े गए लोगों में कुछ खुफिया अधिकारी भी बताए जा रहे हैं. पकडे गए लोग सुबह आलोक वर्मा के घर के बाहर चक्कर लगा रहे थे. आलोक वर्मा की सुरक्षा में लगे अफसरों को इनकी गतिविधियों पर शक हुआ. जब सुरक्षाकर्मियों ने उनको पकड़ने की कोशिश की, तो वे भागने की कोशिश करने लगे. कुछ देर तक सुरक्षाकर्मियों और उनमें झड़प हुई. इसके बाद चारों को काबू में कर पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया. खबर के मुताबिक इन चारों संदिग्धों पर वर्मा के घर के आसपास जासूसी करने का आरोप है. पकडे जाने के बाद बाद दिल्ली पुलिस को बुलाया गया. फिलहाल इन लोगों से पूछताछ जारी है. आलोक वर्मा का घर 2 जनपथ पर है और इनके घर के सामने तीस जनवरी लेन है. जानकारी के मुताबिक पकड़े गए चारों लोगों ने खुद को आईबी से जुड़ा बताया है. पुलिस इन लोगों से मिले डॉक्यूमेंट को वेरीफाई कर रही है

Related posts

Leave a Comment