29 अक्‍टूबर को देवकीनंदन ठाकुर नई पार्टी के नाम और उसके चिह्न की कर सकते है घोषणा

कथावाचक से राजनेता बनने की कगार पर खड़े देवकीनंदन ठाकुर महाराज के नेतृत्‍व वाले अखंड भारत मिशन ने मध्य प्रदेश की सभी 230 सीटों पर प्रत्‍याशी उतारने का ऐलान किया है. एससी/एसटी एक्ट के खिलाफ आंदोलन खड़ा करने के लिए ‘अखंड भारत मिशन’ नाम का एक संगठन बनाया गया है और देवकीनंदन ठाकुर को इस दल का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है. खबरों के मुताबिक मुताबिक चुनाव लड़ने के फैसले के साथ ही देवकीनंदन ठाकुर 29 अक्‍टूबर को नई पार्टी के नाम और उसके चिह्न की घोषणा करेंगे.

आपको बता दे की हाल में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए एससी/एसटी एक्ट के खिलाफ देवकीनंदन ठाकुर महाराज को पिछले‍ दिनों 11 सितंबर को आगरा में गिरफ्तार भी किया गया था. हालांकि उसी दिन दोपहर बाद पुलिस ने देवकीनंदन ठाकुर को रिहा कर दिया. पुलिस ने उन्हें धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया था और निजी मुचलका भरवाकर उन्हें रिहा कर दिया.

Related posts

Leave a Comment